खाजूवाला, सीमावृति के खाजूवाला के गाँव गाजीवाला के हबीबुर्रहमान का नेशनल लेवल पर अण्डर-19 यंग स्टार्स क्रिकेट लीग में चयन हुआ है। हबीब राजस्थान में हुई लीग में उदयपुर की टीम में खेल चुके है। पूर्व में हबीब केन्द्रीय विद्यालय जयपुर विभाग की तरफ से राजस्थान की तरफ से अण्डर-19 कबड्डी में भी नेशनल खेल चुके है। हबीब कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी है। राजस्थान से नेशनल लीग के लिये अण्डर-19 में कुल 20 खिलाडिय़ों का चयन हुआ जिसमें हबीबी भी है। बलोच परिवार में पहले चचेरे भाई बरकत अली भू-जल वैज्ञानिक पद पर बीकानेर कार्यरत है एवं अभी हाल ही में दूसरे चचेरे भाई मोहम्मद ताहिर का जोधपुर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। हबीब के पिताजी युनसखां बलोच की अगस्त 2018 में मृत्यु होने के बाद बड़े भाई निर्वतमान वार्डपंच मुस्ताक बलोच ने पिता के सपनों को पूरा करने के लिये हबीब को प्रेरित किया एवं साथ दिया। हबीब बीए प्रथम वर्ष में अध्यनरत है। हबीब के पिता युनसखां बलोच भी संघर्षशील किसान नेता थे।