बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

rkhabar
rkhabar

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

जयपुुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पांच अक्टूबर को जयपुर दौरा रद्द हो गया है। अब राजस्थान के पदाधिकारियों की बैठक वर्चुअल होगी। यह वर्चुअल बैठक भी पांच की जगह छह अक्टूबर को रखी गई है। ऐसे में सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि आखिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा क्यों रद्द हुआ?

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही विधासनभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी। संभवतः अधिसूचना जारी होने के बाद जेपी नड्डा जयपुर दौरे पर आ सकते है। दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि अति व्यस्तता के चलते जेपी नड्डा जयपुर नहीं आ रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जेपी नड्डा अब पांच अक्टूबर को जयपुर नहीं आएंगे। वे पांच की जगह छह अक्टूबर को राजस्थान के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेंगे।वर्चुअल बैठक शाम सात बजे बाद ही होगी, जिसमें सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारी जुड़ेंगे।