खाजूवाला, पूगल थानांतर्गत रावतमाइनर क्षेत्र के चक 3 आरएम निवासी 61 वर्षिय पत्रकार चमन दान पुत्र स्वरुपदान चारण पर कुछ लोगों ने रविवार घर में घुसकर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। चमनदान को घायल अवस्था मे रविवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूगल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चमनदान को 108 एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल बीकानेर रैफर कर दिया गया।
चमनदान ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह शनिवार रात्रि खेत में बनी ढाणी में सो रहा था। नींद के दौरान रविवार सुबह पांच बजे चक के रहने वाले भीमदान, अमरदान, कानदान, बलवंतदान व नरपतदान आदि ने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से हमला करके मारपीट की जिससे मेरे सिर, हाथ व शरीर पर कई गंभीर चोटें आई है, मेरे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लाधुदान, मंगलदान व मेरे बाल बच्चे जागकर दौड़कर आए बीच बचाव किया, जाते जाते हमलावर जान से खत्म करने की धमकी देकर फरार हो गए।
चमनदान ने बताया कि इस परिवार के लड़के ज्यादा हावी हो गए हैं आए दिन लोगों से मारपीट करते रहते हैं कुछ दिन पूर्व हमारे पड़ोस में रहने वाले कैलाशदान चारण के साथ भी मारपीट की थी।
पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शिला ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है। हेड कांस्टेबल गंगाराम, अनिल कुमार व प्रेमचंद आदि ने मौके पर जाकर कार्यवाही शुरू की है ।