R खबर, जोधपुर में भारतीय और ओमान वायु सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास का छठा संस्करण शुरू हो गया है। यह युद्धाभ्यास 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान ओमान के पायलट भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई और भारत के पायलट f16 से उड़ान भरेंगे। वायु सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज का छठा संस्करण शुरू हो गया है।
जोधपुर एयरबेस से लड़ाकू विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं। जिस कारण 25 फरवरी तक एयरपोर्ट से उड़ने वाली यात्री फ्लाइट्स का शेड्यूल बदल दिया गया है, और कुछ फ्लाइट्स रद्द भी कर दी गई है। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जोधपुर से मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए सिर्फ एक या दो फ्लाइट्स ही उस समय उड़ान भरेंगे जब फाइटर प्लेन ब्रेक के लिए जमीन पर उतरेंगे।
इस युद्धाभ्यास के लिए ओमान की वायु सेना 5, f16 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान लेकर आई है। युद्धाभ्यास के दौरान ओमान के पायलट भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई का परीक्षण लेंगे एवं ओमान की 130 वायु सेना के सदस्यों का दल जोधपुर पहुंचा है।