बारिश से प्रभावित क्षेत्र के दौरे के लिए कृषि विभाग संयुक्त निदेशक व बीमा कम्पनियों के अधिकारी खाजूवाला पहुंचे


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में बीते शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र की फसलें खराब हो गई। वहीं खड़ी फसलों में अभी तक पानी एकत्रित हो रखा है। जिसके सर्वें व निरीक्षण के लिए गुरुवार को संयुक्त निदेशक कृषि विभाग बीकानेर, फसल बीमा कम्पनियों के अधिकारी किसानों के खेतों में पहुंचे।
खाजूवाला क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों के खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई है। फसलों में पानी रूकने के कारण खेतों में फसलें चौपट हो चुकी हैं। किसान खेतों में फसलों को अपने बच्चों की तरह पालता है। लेकिन मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पानी रूकने से फसलें जलकर नष्ट हो चुकी हैं। वहीं अनेकों लोग बेघर हो चुके हैं। विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासन के अधिकारियों ने क्षैत्र में किसानों व बेघर हुए लोगों तक पहुंचे। बेघर हुए लोगों को सरकारी भवनों शरण दी। परन्तु सरकार द्वारा अभी तक किसानों को सहायता तो दूर नष्ट हुई फसल की विशेष गिरादावरी करवाना उचित नहीं समझा। संपूर्ण अर्थ व्यवस्था खेती पर निर्भर है। लेकिन अतिवृष्टि से किसानों के खेत खाली हो चुके हैं।
संयुक्त निदेशक कृषि विभाग बीकानेर कैलाश चौधरी, ए.डी.मुख्यालय भैराराम गोदारा, एएव सोमेश कुमार, एओ छतरगढ़ सुभाषचन्द्र, सुपरवाईजर पृथ्वीराज, रजनीश कुमार, फसल बीमा कम्पनी जिला प्रतिनिधि दीपक कुमार, रोहिताश कुमार द्वारा खाजूवाला क्षेत्र का दौरा किया तथा यहां अतिवृष्टि से प्रभावित एरिया का दौरा किया। अधिकारियो ने गुरुवार को खाजूवाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत 17 केवाईडी, 22 केवाईडी, 14 बीडी, 2 केडब्ल्यूएम आदि जगहों जल प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों में मूँग व ग्वार को देखा। यहां फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। बाकी पानी भराव होने के कारण खराब हो रही है। हाल ही में की गई बुआई भी प्रभावित हुई है। जिसको लेकर सर्वे रिपोर्ट की जाएगी।