R खबर, मंडल रेल प्रबंधक रितिका पांडेय ने बताया कि स्क्रैप संपत्ति की बिक्री के मद में मंडल का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 28 करोड़ का था। जो कि फरवरी में ही पूरा कर लिया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मंडल ने इस मद में 14 फरवरी को 29 करोड़ 70 लाख रुपए का राजस्व जुटाया है, जो निर्धारित लक्ष्य से 1 करोड़ 13 लाख रुपए अधिक है।
डीआरएम ने बताया की स्क्रैप बिक्री के मद मंडल को 7 हजार 950 मेट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था। जिसके मुकाबले अब तक 8 हजार 319 मेट्रिक टन स्क्रैप की बिक्री की जा चुकी है।मंडल को इस मद में अब तक 30 करोड़ 61 लाख रुपए का राजसव प्राप्त हो चुका है। जबकि चालू वित्त वर्ष में अभी तक एक महीने से भी अधिक समय बाकी है।