जियो ने 5G समाधान तैयार कर लिया है जाने अन्य भविष्य प्लान

नई दिल्ली, 43वीं बैठक में बुधवार को मुकेश अंबानी ने कई बड़े एलान किए। अंबानी आरआईएल के चेयरमैन एवं एमडी हैं। उन्होंने कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
अंबानी ने कहा कि संकट के इस दौर में कारोबार को बहुत नुकसान पहुंचा है। दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है। उन्होंने कहा, “मुझे इसके बाद भी यह भरोसा है कि हम कोरोना को हराकर समृद्धि के दौर में पहुंचेंगे. मुझे यह भी भरोसा है कि हर विपत्ति में कई अवसर भी छुपे होते हैं।

एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर के सामने अंबानी ने कंपनी की आगे की रणनीति का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि ईंधन, रिटेल से लेकर टेलीकॉम बिजनेस में अग्रणी रिलायंस समूह का बाजार पूंजीकरण हाल में 12 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। रिलायंस इस आंकड़े को छूने वाली पहली लिस्टेड भारतीय कंपनी बन गई है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने 5G समाधान तैयार कर लिया है। स्‍पेक्‍ट्रम उपलब्‍ध होने के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने 5G समाधान को पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित को करते हुए कहा कि यह आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। उन्होंने बताया कि अभी तक जियो फाइबर 10 लाख घरों तक पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में 5G सॉल्यूशन का निर्यात किया जायेगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल और जियो मिलकर एंड्रॉयड आधारित स्‍मार्टफोन ऑपरेटिंग सिसटम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा, “हम भारत को 2जी मुक्त बनाना चाहते हैं। अभी देश में 35 करोड लोग 2G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, हम उनके लिए सस्ते 4G या 5G फोन लॉन्च करने वाले हैं। इसके लिए गूगल से करार किया गया है। हम गूगल के साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लांच करने वाले हैं।