जीप-टैक्सी यूनियन ने दी अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला जीप-टैक्सी यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।
जिला प्रधान रफीक खां ने बताया कि शहर के विभिन्न प्राईवेट जीप वाहन चालको की यूनियन के कोविड-19 की महामारी को विपरित है। जिसके चलते यूनियन के पदाधिकारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा। कोविड-19 के कारण टूरिजम खत्म हो गया है। यूनियन ने 29 मार्च 2020 से 12 अगस्त 2020 तक कई बार जिला कलेक्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को अवगत करवाया गया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्देशित ईएमआई समयावधी छुट को लागू करे, चालान करते समय अधिकारीगण ड्राईवर के लाईसेन्स के बजाय अन्य कागजात अपने पास जमा रखे, टैक्सी व प्राईवेट गाडिय़ो के जो टैक्स बढ़ाये गये है उनको कम करके यथास्थिति मे लाया जाये, बीमा कम्पनी द्वारा बढ़ायी गयी बीमा राशि को कम करके यथावत किया जावे, टैक्सी और प्राईवेट गाडिय़ो से ली जाने वाली अवैध वसूली बंद की जावे, कु्रजर व अन्य गाडिय़ो में क्षमता से एक सवारी अधिक होने की स्थिति मे कोई कार्यवाही नही कीे जावे, अन्तराष्ट्रीय कच्चे तेल के भाव को मध्यनजर रखते हुए डीजन-पैट्रोल के भाव कम किये जावे, राज्य व केन्द्रीय सरकार केजरीवाल सरकार से संज्ञान लेते हुए चालक समुदाय की आर्थिक सहायता की जावे। यदि टैक्सी यूनियन की उपरोक्त मांगे पूरी नही की जाती तो सम्पूर्ण टैक्सी यूनियन अनिश्चितकालिन चक्का जाम करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर साथ मे टैक्सी यूनियन के उप प्रधान देवकरण स्वामी भी साथ मौजूद रहे।