खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध रूप से जिप्सम निकालने का काम एक बार फिर से शुरू हो गया है। अवैध जिप्सम माफिया रात के अंधेरे में सरकारी व वन विभाग की भूमि में से अवैध रूप से जिप्सम निकल रहे हैं। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की है।
बेरियांवाली रेंज अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि मंगलवार प्रातः जानकारी मिली कि 14 पीकेडी में वन-विभाग की भूमि में से अवैध रूप से जिप्सम जेसीबी की सहायता से निकाला जा रहा है। जिसपर वन विभाग की टीम के साथ मोके पर पहुंचे। यहां एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया। उसी के साथ ही वन विभाग की भूमि में से अवैध रूप से जिप्सम निकालने को लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी कालूराम पुत्र मांगीलाल नायक निवासी 13 डीकेडी को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ ही यहां से दो डंपर ट्रक अवैध जिप्सम लेकर निकले थे। जिनमें से एक ट्रक को खारवाली के पास डिटेल किया गया है। वही ट्रक का चालक ट्रक को जालवाली में खड़ा कर वहां से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। ट्रक को पुलिस की सहायता से लाने का प्रयास किया जा रहा है। वही दूसरे ट्रक को भी ठूँठने का प्रयास किया जा रहा है।
खाजूवाला क्षेत्र में सरकारी व वन विभाग की भूमि में से अवैध रूप से जिप्सम निकलने का कार्य काफी समय से बंद था। ग्रामीणों के अनुसार 14 पीकेडी में गत रात्रि व पूर्व में भी वन विभाग की भूमि में से अवैध रूप से जिप्सम निकल गया। जिसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी गई।