जाट समाज मनाएगा 19 को स्व.डूडी की पुण्यतिथि


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, जाट धर्मशाला खाजूवाला द्वारा किसान नेता स्व. जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
जाट समाज अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने बताया कि जाट धर्मशाला प्रांगण में 19 अगस्त गुरुवार को सुबह 10.15 बजे स्व.जेठाराम डूडी की पुण्य तिथि मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों आमंत्रित किया गया है।