बीकानेर, बिश्नोई समाज के प्रमुख धार्मिक स्थल मुकाम स्थित गुरु जम्भेश्वर की समाधि स्थल पर फाल्गुन माह की अमावस्या पर मेला भरा गया। जिसमें लाखो श्रदालु शामिल हुए और अपने आराध्य गुरु जांभोजी महाराज की समाधि के दर्शन कर परिवार में सुख और शांति की कामना करके वहाँ बनाए विशाल हवन कुंड में शुद्ध घी और खोपरे की आहुति दी। मुक्ति धाम मुकाम नोखा मेले में रविवार को आयोजित समाज के खुले अधिवेशन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिश्नोई महासभा के सरंक्षक चौधरी कुलदीप बिशनोई, ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला, वन पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, उच्च शिक्षा मंत्री भवरसिंह भाटी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, विधायक किसनाराम बिश्नोई, विधायक महेन्द्र खोखर, हरियाणा से विधायक धूड़ाराम बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हीरालाल भुंवाल, सेवकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव कालीराणा, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणियां सहित बिश्नोई समाज के निर्वाचन हुए जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बिश्नोई समाज के धर्मगुरु जांभोजी महाराज ने आज से 500 साल पहले ही पर्यावरण संरक्षण करने और जीव दया सहित 29 नियमों की रचना की थी। जिसका समाज पूरी तरह पालन कर रहा है और आगे भी समाज हर प्रकार से पालन करेगा।
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि बिश्नोई समाज के धर्मगुरु जांभोजी महाराज ने जो पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कदम उठाए वह आज भी प्रासंगिक है उन्होंने दिल्ली की जहरीली हवा का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना ज्यादा है कि सांस लेना मुश्किल है। वही जांभोजी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कदम उठाए वे प्रत्येक समाज के लोग गांव-गांव और घर-घर अपनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर से सीधे मुकाम पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान बिश्नोई समाज के निर्वाचित विधायकों ने भी अपना संबोधन दिया। मुकाम मेले में सैकड़ों की संख्या में अस्थाई दुकानें खुली हुई थी। जहां श्रद्धालु मनिहारी, सौंदर्य प्रसाधन, रसगुल्ला, भुजिया, घरेलू कृषि औजार, चेनार की काली मिट्टी से बने बर्तन, खिलौने खरीदते नजर आए। मुकाम मेले को में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के कारण बीकानेर सुजानगढ़ रोड पर पूरे दिन आवागमन की स्थिति बनी रही। जहां अनेकों बार जाम लगा रहा वहीं पुलिस और यातायात पुलिस के जवान भी जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखाई दिए। आईजी जोश मोहन सहित पुलिस के आला अधिकारी मेले में व्यवस्था बनाते नज़र आये।