खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में कोरोना के चलते सोमवार से ही बाजार खुलने का समय 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है वहीं मण्डी में बहुत सी दुकानें खुल रही है। बाजार खुलने से यहां लोगों द्वारा किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही इसी के साथ ही बाजार में फिर से वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया है।
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाऊन बढ़ाया गया है। इसी के साथ ही खाजूवाला में सोमवार से ही उपखण्ड अधिकारी ने आवश्यकता की दुकानों के अलावा भी दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया है। वहीं बाजार का समय 9 से 2 बजे तक बढ़ा दिया है। जिसके चलते बाजार में अब लोगों की भीड़ देखने को सामने आ रही है। वहीं प्रशासन द्वारा आदेशित किया गया है कि बाजार में कोई भी अपना वाहन लेकर नहीं आएंगे। लेकिन जनता है कि मानती ही नहीं है। जनता इस खुल को अनावश्यक रूप से लेते हुए बाजार में घुमते हुए दिखाई दे रहे है। बाजार में अपने वाहन लेकर पहुंच रहे लोगों से पुलिस बार-बार आग्रह भी कर रही है लेकिन बुधवार को सब्जी मण्डी चौराहे पर जाम लगा हुआ देखा गया। यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने जाम को खुलवाने में मदद की। लेकिन अभी प्रशासन व पुलिस को थोड़ी और सख्ताई बरतने की आवश्यकता है।