जैसलमेर: बॉर्डर पर 22 जनवरी से BSF का हाई अलर्ट, सरहद पर चलेगा ‘ऑपरेशन सर्द हवा’

R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा 22 जनवरी से सरहद पर BSF का हाई अलर्ट रहेगा। जानकारी के अनुसार सरहद पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ चलेगा। इस दौरान आधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर 24 घंटे BSF का पहरा रहेगा। 

बताया जा रहा है कि 22 से 29 जनवरी तक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल का हाई अलर्ट है। जवानों के साथ अधिकारी भी सीमा का रुख करेंगे। नापाक नजरों पर निगरानी के लिए सुरक्षा पहरा बढ़ाया है।

अत्याधुनिक हथियारों के साथ ऑपरेशन चलेगा। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। हैडक्वार्टर से सीमा चौकियों पर मैनपावर बढ़ाई जाएगी।