प्रदेश में पिछले साल से ज्यादा बारिश जैसलमेर बना केंद्र

जयपुर, राजस्थान में इस साल मानूसन के दौरान सामान्य बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के 33 में से 17 जिलों में सामान्य बारिश हुई, इनमें भी जयपुर, बांसवाड़ा व डूंगरपुर में अधिक बारिश हुई। प्रदेश के 742 बांधों में से 119 बांध पूरी तरह से लबालब हो गए। इनमें से 22 बांध 83.84 फीसदी भरे हुए हैं। वहीं 390 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। लेकिन 223 बांध अभी खाली है।

पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर जिला मुख्य रूप से रेगिस्तानी क्षेत्र है, पर इस मौसम की सबसे अधिक बारिश यहीं हुई है। गंगानगर जिले में इस साल 31 प्रतिशत की कमी के साथ सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां इस वर्ष असामान्य बारिश हुई है यहां हुई 272.83 मिमी बारिश औसत वर्षा की तुलना में 87.9 प्रतिशत अधिक है।