जयपुर: शहर में इस जगह अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, अफसरों से उलझे बीजेपी MLA; पढ़े पूरी खबर…

जयपुर: शहर में इस जगह अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, अफसरों से उलझे बीजेपी MLA; पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा सिरसी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार सुबह से शुरू हो गई है। इस दौरान खातीपुरा व्यापार मंडल की ओर से कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी व्यापारी, स्थानीय लोग परिवार के साथ खातीपुरा रोड पर कार्रवाई का विरोध कर रहे है।

वहीं, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी कार्रवाई रोकने पहुंचे और अधिकारियों से उलझ गए। उन्होंने कहा कि अफसरशाही तथा सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई से पहले मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्तर पर ही दुकानों को खाली किया। सड़क सीमा में आ रहे निर्माण भी हटाए। कार्रवाई के लिए गठित की गईं पांच टीमों ने मौके पर जाकर समझाइश की। जेडीसी आनंदी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक सड़क की चौड़ाई जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुसार की जा रही है।