जयपुर: इस थाना क्षेत्र में घरेलू नौकरों ने व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटे 1.5 करोड़, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। जंहा बदमाशों ने एक सेनेटरी व्यापारी के घर पर धावा बोलते हुए उनकी पत्नी को बंधक बनाकर चाकू की नोंक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने डेढ़ महीने पहले इंद्रजीत नाम के व्यक्ति को नौकर रखा था। वारदात से ठीक एक दिन पहले इंद्रजीत ने अशोक नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी घर पर नौकरी पर रखवाया। इसके बाद इंद्रजीत, अशोक और उनके एक अन्य साथी ने मिलकर लूट की पूरी योजना बनाई।
बदमाशों ने मात्र 15 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम दिया और एक ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घर में रखे नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था, जिससे अपराधियों को यह वारदात करने में आसानी हुई। पुलिस को बदमाशों के ऑटो में भागने का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। 20 से अधिक पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं।
घटना के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रखे जाने वाले नौकरों का अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन करवाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।