भैरू मंदिर में जागरण का आयोजन, 101 किलो. रोटे का लगाया भोग


rkhabarrkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला के भैरू मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरू चतुर्दशी के अवसर पर 101 किलो. रोटे का भोग लगाया गया है वहीं विशाल जागरण का आयोजन किया गया।
कमेटी के श्याम सुन्दर राठी ने बताया कि खाजूवाला भैरू मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्दशी को भैरू बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें केशरराम एण्ड पार्टी पीलीबंगा वालों द्वारा बाबा के गुणगान गाए गए। वहीं भजनों से लोगों को मंत्रमुक्त किया। साथ ही भैरू बाबा के 101 किलो. के रोटे का भोग भी लगाया गया।