खाजूवाला, जगदंबा पीजी महाविद्यालय खाजूवाला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का प्रारम्भ शनिवार को महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एसबीआई मैनेजर प्रदीप तिवाड़ी उपस्थित रहे। इस मौके पर एनएसएस के बारे में विस्तृत रूपरेखा का विवरण प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय के सचिव रतन सिंह कच्छावा द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में बताया गया। महाविद्यालय के व्याख्याताओं द्वारा एनएसएस के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी धनाराम चौधरी व गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम 30 दिसंबर तक चलेगा।