खाजूवाला, आईपीएस शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने गुरुवार को पुलिस थाना खाजूवाला का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके बाद आईपीएस इंदौलिया ने सीमा चौकी पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जाएजा लिया।
थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि आईपीएस शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने गुरुवार को खाजूवाला पुलिस थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। जिन्हे यहां गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इसी के साथ ही आईपीएस इंदौलिया जवानों व अधिकारियों से मिले। उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा एच.एस. को चैक करना तथा बॉर्ड क्षेत्र होने के कारण समय-समय पर गस्त बढ़ाने जैसी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ ही आईपीएस इंदौलिया ने सीमा चौकी कोडेवाला पहुंचे यहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जाएजा लिया।