जयपुर, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 66 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है। गुरुवार को ही राज्य सरकार ने 103 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।
राजस्थान में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एमएल लाथेर को क्राइम ब्रांच का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। इससे पहले उनकी नियुक्ति कानून व्यस्था के डीजी के तौर पर थी। बीएल सोनी को डीजी जेल बना दिया गया है, इससे पहले वही क्राइम ब्रांच के डीजी थे।
प्रशाखा माथुर को राजस्थान स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन में भेजा गया है, बीजू जॉर्ज को विजिलेंस डिपार्टमेंट और गोविंद गुप्ता को रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड में भेज दिया गया है। हेमंत प्रियदर्शी को राजस्थान पुलिस विभाग के रिकॉन्स्टिट्यूशन एंड रूल्स विंग की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 35 एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।