बिना मास्क लगाए घुम रहे लोगों के काटे चालान

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस द्वारा मण्डी में आम लोगों व दुकानदारों के मास्क नहीं लगे होने पर चलान काटे है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि खाजूवाला मण्डी में शनिवार को बिना मास्क घुमते हुए लोगों व दुकानदारों के मास्क नहीं लगे होने पर २३ चालान काटे है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने 6 हजार 800 रुपए की वसूली भी की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों से अपील भी की है कि मास्क अवश्य लगाएं तथा सोशल डिस्टेंगिंग की पालना कर करें।