स्व.विष्णुदत्त बिश्नोई के प्रकरण की जाँच हुई पूरी, डीजीपी मिले मुख्यमंत्री से


rkhabar rkhabar

बीकानेर, दो दिन पूर्व राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने आत्महत्या कर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली थी। इसके बाद से चुरू जिले में माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। लोगों व जनप्रतिनिधियों आदि ने मांग की है कि थानाधिकारी स्व. विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्म हत्या के पीछे बड़ी साजिश है। जिसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए। आत्महत्या प्रकरण की जांच पूरी हो गई है। सोमवार को कुछ देर पहले ही डीजीपी भूपेंद्रसिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले और उन्हें रिपोर्ट सौंपी है। पता चला है कि इस प्रकरण में चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि उन पर गाज गिर सकती है।
गौरतलब है कि शनिवार को विष्णुदत्त बिश्नोई ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी। तब से ही चूरू का माहौल गर्माया हुआ है। विष्णुदत्त बिश्नोई ने आरटीआई स्पेशलिस्ट गोवद्र्धनसिंह से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर चैट में कहा था कि राजनीति गंदी है और अधिकारी कमजोर हैं। वहीं लोगों की माँग भी है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिए।