30 अप्रैल तक शत प्रतिशत परिवारों का सर्वे करने के दिए निर्देश

खाजूवाला, पंचायत समिति परिसर में स्वामित्व योजना क्रियान्वयन के सम्बंध में रखी गई। जिसमें राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा बैठक में 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिये गये। विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार जोइया ने पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जानकारी दी गई।

स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के कर्म में भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा प्रत्येक राजस्व ग्राम की आबादी भूमि का मानचित्र ड्रोन के जरिये फोटोग्राफ से किया जायेगा। ड्रोन उड़ान से पहले राजस्व गांव की आबादी भूमि की बाहरी सीमा पर चार इंच चौड़ाई की चुना मार्किंग की जावेगी। चुना मार्किंग के अगले दिन ड्रोन के जरिये फोटोग्राफी की जायेगी। राजस्व गांव की आबादी भूमि की बाहरी सीमा पर चुना लाईन डालकर उसकी सीमा मार्क किये जाने का कार्य पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा व सीमा रेखा के भीतर की आबादी भूमि पर चुना लाईन डालने का कार्य सर्वे समितियों द्वारा करवाया जायेगा।

सर्वे समिति में ग्राम विकास अधिकारी व दो वार्ड पंच शामिल होंगे। इस क्रियान्वयन के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं। सम्पूर्ण कार्य का क्रियान्वयन पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग के आपसी समन्वय से होगा। बैठक में पंचायत समिति के कर्मचारीव अधिकारी व राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।