बीकानेर: दो डायग्नोस्टिक लैब और तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण, मिली गड़बडियां


rkhabar rkhabar

बीकानेर: दो डायग्नोस्टिक लैब और तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण, मिली गड़बडियां

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने नोखा के 2 डायग्नोस्टिक लैब तथा तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया। राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल के पास ही स्थित एक्स रे लैब सेंटर तथा डायग्नोस्टिक सेंटर में निरीक्षण के दौरान ना तो लैब टेक्नीशियन मिला ना किसी एलटी का लाइसेंस मिला। इसी प्रकार एक्स-रे टेक्निशियन भी नहीं था। लैब का कोई क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट में पंजीकरण, बायोमेडिकल वेस्ट लाइसेंस व लैब से संबध कोई पैथोलॉजिस्ट या चिकित्सक का विवरण भी नहीं था। डायग्नोस्टिक लैब द्वारा रिलायबल लैब की पर्ची पर सैंपल संग्रहण जैसी अनियमितता भी मिली। दोनों ही लैब को अपना कार्य बंद रखते हुए 7 दिवस में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है जिसके अभाव में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण दल में सहस्त्रकरण उपाध्याय शामिल रहे। डॉ गुप्ता द्वारा कस्बे के तीन सोनोग्राफी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समस्त दस्तावेज व व्यवस्थाएं समुचित पाई गई।