बीच-बचाव में घायल हुए युवक की मौत, 2 महीने पहले दो लोगों में हुआ था झगड़ा
श्रीविजयनगर क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गोगामेड़ी में दो माह पूर्व शराब ठेके पर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल हुए रामस्वरूप (निवासी गोगामेड़ी) की शुक्रवार को मौत हो गई। रामस्वरूप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराने व उसे लेने से इनकार करते हुए धरना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि इस मामले में पुलिस ने जानबूझकर एक आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही हिरासत में ले लिया था। धरने के चलते राजकीय चिकित्सालय परिसर में तनाव का माहौल रहा और एहतियातन पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर श्रीविजयनगर थानाधिकारी गोविंदराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता की। शाम को की गई समझाइश के दौरान थानाधिकारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कानूनी कार्रवाई की बात कही। इस आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शाम को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, रामस्वरूप की गांव गोगामेड़ी में शराब ठेके के पास दुकान है। फरवरी में ठेके के पास दो व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ता देख रामस्वरूप बीच-बचाव करने पहुंचा, तभी एक आरोपी ने पक्की ईंट से हमला कर दिया। ईंट का वार रामस्वरूप को लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ और परिजन उसे घर ले आए थे। हालांकि शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर रामस्वरूप को श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।