विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर मरीजों को दी जानकारी

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें दन्त रोगों के उपचार हेतु अस्पताल आने वाले मरीजों को अस्पताल के दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश मौर्य द्वारा मुख की अच्छे से देखभाल करने के बारे में विस्तार से बताया गया व रोगियों को अपने दाँतो को स्वस्थ व चमचमाता रखने के तरीके बताए गए।
डॉ कैलाश मौर्य ने बताया कि वर्तमान समय में जीवन शैली जिसमें ब्रेड, चिप्स, बर्गर-पिज्जा, सरीखे फास्ट फूड ने अपनी जगह बना ली है। जिससे दाँतो के खराब होने की संभावना दिनों दिन बढ़ती जा रही है, छोटे बच्चों में दाँत में कैविटी होने की समस्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में ये आवश्यक है कि हम अपने दाँतों का अच्छे से ख्याल रखें व दिन में दो बार मंूह को अच्छे से ब्रश से साफ करें। कुछ भी खाने के बाद पानी से कुल्ला जरूर करें व बीड़ी, सिगरेट व गुटखे तथा जर्दे आदि से दूरी बना के रखें। ऐसा कर के हम हमारे दाँतों को शत-प्रतिशत स्वस्थ व तंदुरुस्त रख सकते। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर अस्पताल पहुंचे सभी मरीजों को डॉ मौर्य द्वारा ब्रश करने का तरीका भी समझाया गया।