खाजूवाला, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाई के साथ ईद की मुबारकबाद दी। पाकिस्तान रेंजर्स ने आदर और सम्मान के साथ मिठाई को स्वीकार किया। कोरोना काल के चलते पिछले साल ईद और बाद में दीपावली पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हुआ था। अब भारत के साथ पाकिस्तान में भी करोना कि दूसरी लहर पर नियंत्रण है।
ऐसे में भारत की ओर से मिठाई भेजने को पाकिस्तान ने स्वीकार किया। बॉर्डर पर दीपावली के मौके पर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय जवानों को मिठाई के साथ शुभकामनाएं दी जाती है। जबकि ईद के मौके पर भारत की तरफ से बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई के साथ मुबारकबाद दी जाती है। खाजूवाला स्थित बीएसएफ की 114 वी वाहिनी और 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से मिठाई भेजी गई।