भारतीय किसान संघ ने उपखण्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, पाँच सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर अपनी पाँच सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी श्योराम को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इन्दिरा गांधी नहर के पानी का रेगुलेशन छः माह का बनाया जाये। दो समूहों में पूरा पानी दिया जाये। अनूपगढ़ शाखा का वरीयता क्रम 22 सितम्बर से शुरू होगा जिसमें नहर में पूरा पानी चलाकर अन्तिम छोर तक पूरा पानी पहुँचाया जाये। वरीयता क्रम के अनुसार केवाईडी, केजेडी, बीडी नहर के अन्तिम छोर तक पूरा पानी नहीं पहुँचता हैं। केवाईडी नहर की सिल्ट वरीयता क्रम के तुरन्त बाद निकाली जाए। बाजार में यूरिया डीएपी खाद में हो रही कालाबाजारी रोककर किसानों को भरपूर मात्रा में यूरिया डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाये।जिससे किसान अपने खेत में बिजाई कर सके। सीमावर्ती क्षेत्र में कम पानी व कम बरसात से किसानों की फसल खराब हुई हैं उनकी क्रॉप कटिंग करवाकर उनको मुआवजा व बीमा क्लेम दिलवाया जाये। इस दौरान किसान संघ के शिवदत्त सीगड़, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा, पोकरराम भाम्भू, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष भंवर लाल पारीक, महावीर गोदारा, ग्राम सेवा समिति सदस्य भगीरथ सीगड़, बेगराज नेहरा, शेराराम, सतपाल, मांगीलाल, रामगोपाल, निहालचंद आदि किसान उपस्थित रहे।