खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने बुधवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को देकर लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की सुनिश्चित करने की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि ज्ञापन में मांग की है कि जब न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वीकारा गया और मण्डी में भाव उससे कम रहे, क्या किसान को लागत मिलती है। कृषि उत्पादों का मूल्य नियंत्रण सदा ही रहा, इस कारण स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी और अब कृषि आदान तो महंगे होते जा रहे है, परन्तु न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे।
ज्ञापन में माध्यम से किसान को उसकी उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मौके पर जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़, प्यारेलाल सैन, रामसिंह पुरोहित, रामधन माल, भूपराम, रणवीर, सीताराम, मोहनसिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।