खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर कृषि विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे अनुदानित खाद बीज में होने वाली धांधली रोकने की मांग की है।
जिला युवा प्रमुख सोमदत्त भादू, रामसिंह राजपुरोहित व सीताराम सियाग ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि कृषि विभाग द्वारा सीजन अनुसार कृषि कार्य हेतु अनुदानित खाद विजय वितरित किया जा रहा है। खाद बीज वितरण की जिम्मेदारी हर वर्ष कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक की ही होती है। किंतु कृषि पर्यवेक्षक हर वर्ष अपने चहितों को खाद बीज का वितरण करते हैं तथा वे लोग अनुदान में मिल रही खाद बीज ऊंचे दामों में विक्रय करते हैं। जिससे जिन किसानों का खाद बीज पर हक बनता है, उन्हें उनके हक का खाद बीज नहीं मिल पता है तथा वे ऊंचे दामों में बाजार से खाद बीज खरीदते हैं। इस सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल जब कृषि सहायक अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक से मिला तो इन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया तथा अभद्र्र भाषा का प्रयोग किया व पदाधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया। किसान संघ कृषि पर्यवेक्षकों पर कानूनी कार्यवाही कर कृषि पर्यवेक्षकों को पाबंद करने की मांग करता है तथा अनुदानित खाद बीज वितरण धांधली को रोकने की मांग भी की।