भारत ने करीब दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पाबंदी हटाई

R खबर, कोरोना की वजह से करीब दो साल पहले मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाई थी। केंद्र सरकार ने 27 मार्च से रेग्युलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। इससे पहले DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध बढ़ाने की बात कही थी।