आगामी 48 घंटों में इन 4 संभाग में बारिश का IMD अलर्ट, जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम में ठंड लगातार बढ़ रही है। पूरे राज्य में तापमान में गिरावट आ रही है। दिन खुशनुमा तो रातें कुछ ठंडी हो रहीं हैं। मौसम विज्ञानियों की उम्मीद है कि राजस्थान में दीपावली पर कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। अभी-अभी मौसम विभाग का नया Prediction आया है कि आने वाले 48 घंटों में राजस्थान के 4 संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज होने की सम्भावना है। ये संभाग जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर हैं। वहीं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। अगर बारिश हो जाती है तो प्रदेश में अचानक तेजी से ठंड बढ़ जाएगी। वैसै 22-23-24-25 अक्टूबर को राजस्थान में कैसा मौसम रहेगा? इस पर मौसम केंद्र जयपुर का अपडेट है कि इन चार दिन पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया। यहां पर 19 अक्टूबर को 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर,अजमेर, सीकर, कोटा, बाड़मेर, धौलपुर, जोधपुर, बीकानेर, फलोदी, चूरू, जालोर, करौली, धौलपुर और बारां जिले में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया।