सरकार होटलों में कैद किसानो द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर पिछले 3 दिनों से चल रहे किसानों की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के दौरान भारतीय किसान संघ के द्वारा सरकार व प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। वीओ, किसानों ने सरकार व प्रशासन की लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते हुए कहा कि सरकार होटलों में कैद है और किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में किसान परेशान हैं। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की ओर से लगातार टिड्डीयों का अटैक हो रहा है। अन्नदाता की फसलें खराब हो रही है और प्रशासन व सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसके लिए आज किसानों के द्वारा उपखंड कार्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।

अध्यक्ष शिवदत्त सिगङ ने बताया कि भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में पिछले 3 दिनों से उपखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है जिसमें किसानों की 9 सूत्री मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। जिसमें किसानों को डीजल पर सब्सिडी, टिड्डीयों से हुए नुकसान का मुआवजा, अंतिम छोर पर बैठे किसानों तक पूरा सिचाईं पानी ओर नहरों की रखरखाव आदी मांगे सम्मिलित है।