श्रीराम जन्मभूमि कार्यालय का उद्धघाटन


rkhabar rkhabar

गुरु गोविंद सिंह जी का त्याग सम्पूर्ण विश्व में आदित्य-स्वामी रामाचार्य

खाजूवाला, निधि समर्पण समिति खाजूवाला कार्यालय उद्दघाटन पूज्य स्वामी रामाचार्य जी महाराज के कर कमलों से भगवान श्री राम और गुरु गोविंद सिंह जी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर खाजूवाला जिला (संघ दृष्टि से) किया गया।
इस दौरान स्वामी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान से प्रेरणा लेकर सनातन समाज को जाग्रत करने का आह्वान किया।अगर एक त्यागी के रूप में आपको देखा जाए तो आपने आनंदपुर के सुख छोड़, माँ की ममता, पिता का साया, बच्चों के मोह को आसानी से धर्म की रक्षा के लिए त्याग दिया।


कार्यक्रम में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 473 वर्षों के संघर्ष के बाद हमें अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण का अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए समाज के हर घर तक भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि एकत्र करने के लिये सम्पूर्ण समाज का आह्वान किया कि हमें सेतु निर्माण के समय गिलहरी की तरह राम काज में अधिक से अधिक अपने सामर्थ्यनुसार समय ओर निधि का समर्पण करें। इस कार्यक्रम में जिला अभियान प्रमुख राजकुमार ठोलिया ने निधि समर्पण समिति की घोषणा की। जिसमें खाजूवाला के पूज्य संत व सभी समाज के प्रमुख लोग रहेंगे जिनके मार्गदर्शन में ये सम्पूर्ण अभियान चलेगा। इस अवसर पर खाजूवाला के हिन्दू समाज पर कलंक ढांचे के विध्वंस में रहे कार सेवक व प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।