खाजूवाला, इंदिरा गाँधी पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिवसीय अभियान 8 से 12 फरवरी तक को खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय आयोजन जाट धर्मशाला में सोमवार को शुरू हुआ। पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने तकनीकी ग्रामीण कार्य व्यवस्था एवं वित्तीय स्वीकृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने आए हुए सभी सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के बारे में बताया व सम्बन्धित विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों को पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया व सम्बन्धित विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर के रूप में किसनलाल साध सहायक विकास अधिकारी व जयप्रकाश सिंधी अतिरिक्त विकास अधिकारी ने पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पंचायत समिति से मनोनीत प्रशिक्षकों को सहायक विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों व वार्ड पंचों, जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों को अधिकारों दायित्व एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन सहित पांच विभागों के कार्य संचालन की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण 5 दिनों तक चलेगा। जिसके तहत पंचायती राज की विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी।