खाजूवाला, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर मे किशोरी शैक्षिक उत्सव कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हुआ। प्रभारी तेजपाल एवं मोहरसिंह सलावद ने बताया कि कार्यक्रम कोविड़-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते बच्चों को मॉडल/गतिविधि की तैयारियां के माध्यम से बच्चों को सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक घटनाचक्र मे करियर की तैयारी / बाल अधिकार पर बच्चो को पोस्टर, मॉडल,वीडियो,फोटोग्राफ,गेम्स, पहेली की जानकारी दी उसके बाद विद्यालय की कक्षा 10की बालिकाओं ने पोस्टरों के माध्यम से मिड डे मिल,बाल श्रम,शिक्षा का अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिनमे दुर्गा ने बाल श्रम रोकने एवं धापू ने शिक्षा के अधिकार एवं उर्मिला ने सरकारी स्कूलो मे चल रहे मिड डे मिल के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रभारी तेजपाल, मोहरसिंह सलावद,सुजान सिंह राठौड़, छात्रा उर्मिला,धापू,दुर्गा मौजूद रहे।