खाजूवाला, भारत-चीन विवाद के दौरान भारतीय 20 जवानों को चीन आर्मी द्वारा धोखे से मारने के खिलाफ शनिवार को सोसायटी रोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
खाजूवाला सोसाइटी रोड़ पर शनिवार को व्यापारियों ने चीन के झण्ड़े को आग लगाते हुए विरोध व्यक्त किया। भारत-चीन सरहद पर चीन द्वारा किये गए हमले में जो भारतीय सैनिक शहीद हुए उनके विरोध में चाइना का पुतला फूंका गया। व्यापारियों ने कहा कि जो दु:साहस चीन द्वारा किया गया है वो निंदनीय है। चाईना ने कायराना हमला कर धोखे से हमारे सैनिकों को मारा है जो कि निन्दनीय है। इसी के साथ सभी ने चायनीज सामान का बहिस्कार करने का अहम फैसला लिया। इस मौके पर एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी ने कहा कि चीन से निर्मित सामान का बहिष्कार ही सेनिको को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर अशोक फौजी, बनवारी सोनी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रशांत सोनी, करण अरोड़ा, सतनाम सिंह, बजरंग सेन सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
खाजूवाला में व्यापारियों ने चाईना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला
