खाजूवाला, दंतोर मंडी में लॉक डाउन के चलते किरयाणा व्यापारी से पुलिसकर्मियों द्वारा दुकान में घुसकर मारपीट करने में सामाजिक डिस्टेंस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखकर व्यापार मंडल दंतोर ने की है।
व्यापार मंडल दंतोर अध्यक्ष दिलीप करनाणी ने बताया कि जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार लोक डाउन में आमजन को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा था एवं खाद्य सामग्री से भरी पिकअप गाड़ी दंतोर बाजार में महेश्वरी स्टोर पर खाली की जा रही थी, इस दौरान शुक्रवार को दोपहर को पुलिस थाना दंतोर के तीन पुलिसकर्मी वहां आए तथा बिना किसी बातचीत व चेतावनी के दुकान के काउंटर को हटाकर दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट की तथा दुकान के सामान को भी बिखेर दिया।पुलिसकर्मियों के इस कृत्य से समस्त किराना व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है, जिसको लेकर व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि जब तक इन तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक समस्त किरयाणा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखेंगे। जिससे लोग डाउन में उत्पन्न होने वाली समस्त समस्याओं की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी इस संबंध में ज्ञापन के साथ में सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक बीकानेर उपखंड अधिकारी खाजूवाला को भेजा गया है।