सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद
लूणाराम वर्मा
महाजन, कस्बे के वार्ड संख्या 15 में गुरुवार को एक घर से सोने-चांदी के लाखों के आभूषण चोरी होने के मामले में स्थानीय पुलिस ने महज 24 घण्टे में ही वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद कर लिए है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। महाजन सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि वार्ड 15 निवासी मुमताज पुत्र ज्यानु खां के घर से रात के समय लाखों के आभूषण चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। परिवादी ने कस्बे के सदाम हुसैन पुत्र फेजू खान पर शक जताया था। मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने शुक्रवार को आरोपी को कस्बे में ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने चोरी का माल भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।