खाजूवाला क्षेत्र में सरेआम बिक रही अवैध शराब, एक गाँव में दर्जन भर अवैध ब्रांचे, मंदिर-गुरुद्वारा-सरकारी स्कूलों के बेहद नजदीक बेच रही है अवैध शराब


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र नशा शराब के कारोबारों को इन दिनों खुलकर तूल मिल रही है। कहीं शराब खुले में बिक रही है तो कहीं अन्य नशा खुले में बिक रहा है। खाजूवाला क्षेत्र में आने वाले गाँवों में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत किया गया है तो वहीं उन ठेकेदारों ने एक गाँव में आधा दर्जन से अधिक शराब की ब्रांचे अवैध रूप से दे रखी है। जिससे युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है।


खाजूवाला के सियासर चौगान में ही 9 अवैध ब्रांचे है। जहां खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। अब तो क्षेत्र में आलम इस प्रकार हो चुका है कि शराब खरीदने के लिए लोगों को कहीं दूर जाना ही नहीं पड़ता है। वहीं परचुन सहित अन्य दुकानों पर भी शराब व अन्य नशा मिल जाता है। छुटी-मोटी कमाई के चक्कर में लोग युवाओं का भविष्य खराब करने पर तुले हुए है। जबकि खाजूवाला में आबकारी का थाना भी है। जिसके अन्र्तगत बड़ा क्षेत्र आता है वहीं पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है।
जानकार सुत्रों से मालुम हुआ है कि खाजूवाला के सियासर चौगान गाँव में शराब ठेकेदार द्वारा 9 ब्रांचे दे रखी है। जिसमें मंदिर के 200 मीटर दायरे में एक ब्रांच है वहीं गुरुद्वारा साहिब से 200 मीटर दूरी पर होटल में शराब बिकती है, तो वहीं 179 की फाल पर सरकारी स्कूल के 300 मीटर, बालाजी मंदिर के तो मात्र 10 मीटर दूरी पर शराब बिक रही है। एनएच सड़क मार्ग के 50 मीटर परीधी में शराब की ब्रांच है। वहीं 1 एसएसएम में तो सरकारी स्कूल के 50 मीटर दूरी पर शराब बिक रही है। ऐसे में यह लगता है कि मानों इन लोगों को प्रशासन का कोई खोफ ही नहीं बचा है। इस सम्बन्ध में युवाओं में रोष भी व्याप्त है।
खाजूवाला क्षेत्र ही यह मात्र एक गाँव की बात नहीं जबकि अन्य सभी पंचायत मुख्यालयों पर अवैध रूप से दर्जनों ब्रांचें सरेआम शराब बेच रही है। वहीं शराब ठेकेदारों के हौंसले इतने बुलन्द हो चुके है कि वह 8 बजे के बाद भी सरेआम शराब बेचते हुए दिखाई दे सकते है। खाजूवाला मुख्यालय पर भी दर्जनों ब्रांचे गली मोहल्लों में चल रही है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि एक अभियान चलाया जाए जिसमें पुलिस व आबकारी पुलिस को साथ में लेकर अवैध ब्रांचे बन्द करवाई जाए तथा ठोस कार्रवाई की जाए ताकि ऐसा काम करने से आम व्यक्ति कतराए।


वर्जन
खाजूवाला में अवैध ब्रांचों की जानकारी मिली है। जिसपर खाजूवाला आबकारी थाने में सूचना करके अवैध ब्रांचों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मोहनलाल पूनियां
जिला आबकारी अधिकारी, बीकानेर