खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। खाजूवाला के माधोडिग्गी व 15 केजेडी तथा एडीएम क्षेत्र में अवैध रूप से जिप्सम निकालने का काम चल रहा है। जिसकी ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लग रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि खाजूवाला के माधोडिग्गी में पिछले कुछ दिनों से रात के अन्धेरे में जिप्सम माफिया अवैध रूप से जिप्सम निकाल रहे है। वहीं 15 केजेडी आदि स्थानों पर भी कभी कभार सरकारी जमीनों में से रात के अन्धेरे में जिप्सम की चोरी की जा रही है। जब भी जिप्सम का काम किया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाने व प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत की जाती है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं बुधवार शांय को समाचार लिखे जाने तक चक 1 एडीएम पर जिप्सम माफियाओं का जमावड़ा रहा। ये बड़े स्तर पर जिप्सम निकालने की तैयारी में है। जिसकी सूचना वन-विभाग के अधिकारियों को की गई है।