खाजूवाला क्षेत्र धड़ल्ले से चल रहा अवैध जुआ-सट्टा का कारोबार, मंडी के मुख्य चौराहे पर बैठे है सट्टे लगाने वाले एजेंट, देखे वीडियो…


rkhabar rkhabar

पुलिस की कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा के समान, रोजाना खुल रही नई-नई सट्टे की दुकानें

खाजूवाला, खाजूवाला मंडी व ग्रामीण क्षेत्रो में सट्टे का अवैध कारोबार का संचालन लगातार बढ़ रहा है। विश्वस्थ सूत्रों की माने तो रोजाना लाखो रुपये का कारोबार हो रहा है। क्षेत्र में लंबे समय से यह कारोबार का संचालन हो रहा है, लेकिन पुलिस इस अवैध काम पर अंकुश नही लगा पा रही है। यही कारण है कि यहां सट्टा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।

युवाओं पर पड़ रहा असर
सट्टा जैसे संगीन अपराध को स्थानीय लोगों द्वारा भरे बाजार में खिलवाया जा रहा है। इससे युवा वर्ग के लोगों पर ज्यादा असर दिखाई पड़ रहा है। जहां युवा वर्ग के लोग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं, लेकिन इस अपराध को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

https://youtu.be/k3C3MXnkFSQ

मंडी के मुख्य स्थानों पर लग रही है सट्टे की दुकानें
मंडी व ग्रामीण क्षेत्रो में हर गली मोहल्ले और बाजार में मुख्य चौराहों पर खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है। खाजूवाला के सब्जी मंडी चौराहे, सिंचाई कॉलोनी के पास व हॉस्पिटल चौराहे पर लगे हुए खोखे व दुकानों में सरेआम सट्टा खेला जा रहा है। वहीं इन दिनों सट्टे की दुकानों में इजाफा भी हुआ है। आए दिन नई-नई सट्टे की दुकानें खुल रही है। जिसमें युवा वर्ग सरेआम सट्टा लगाते हुए देखे जा सकते हैं। इन दुकानों में रात्रि को अधिक भीड़ देखी जा सकती है। कभी कभार पुलिस दो-चार छोटे एजेंटों को पकडकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। जबकि हकीकत यह है कि सटोरियों के कारनामों को जानने के बाद भी पुलिस के स्थानीय और आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है। यही वजह है कि यह कारोबार क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में फल फूल रहा है।

खाजूवाला में इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब खुलेआम सट्टा खेल रहे हैं और उनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आता। वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं।

रोजना लाखों रुपए का सट्टा यहां लगाया जा रहा है। धड़ल्ले से चल रहे इस कारोबार को सफेद पोश और थाने का संरक्षण प्राप्त है, सूत्रों की माने तो खाजूवाला में ही प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है, जबकि अन्य क्षेत्रों से भी अवैध कमाई इस कारोबार से की जा रही है।

जानकारों की मानें तो सट्टा व्यापार के लालच में फंसकर कई लोग अपनी किस्मत आजमाते है। बाद में इसमें फंसकर अपना सबकुछ भी गवां बैठते है। पुलिस इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है, कार्रवाई न होने की वजह से इस गोरखधंधे पर पूरी तरह अंकुश नही लग पा रहा है और अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह के लोगो के हौंसले बुलंद हैं। शहर में यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक लोग फोन पर अपना नंबर लिखवाते हैं और नंबर आने पर इन्हीं सट्टा खाईवाल एजेंटों के माध्यम से पैसे का लेन-देन किया जाता है।

इनका कहना है-
सट्टा-जुए के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, खाजूवाला सर्किल के सभी थाना अधिकारियों को जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

विनोद कुमार, वृताधिकारी, खाजूवाला।