आरडी 620 महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी
खाजूवाला, मुख्य इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 620 हेड से निकलने वाली पूगल ब्रांच अधीन किसानों का सिंचाई पानी मांग को लेकर महापड़ाव सोमवार को दूसरे दिन जारी रहा। सोमवार सुबह तहसीलदार राजेश शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से महापड़ाव समाप्त करने की अपील की।
इस मौके पर किसान नेता भूपराम भांभू ने कहा कि जब तक पूगल ब्रांच में सिंचाई पानी नहीं छोड़ा जाएगा। तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। इस दौरान तहसीलदारशर्मा ने जिला कलक्टर को दूरभाष पर वार्ता कर मौका स्थिति बारे में अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को किसानों से समझाइश करने के लिए धरना स्थल पर भेजा जा रहा है। किसानों के आक्रोश को देखते हुए खाजूवाला सीओ अंजुम कायल ने भी थानाधिकारी जय कुमार भादू सहित पुलिस जाब्ता साथ मौके पर पहुंची और किसानों से समझाइश की लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
पूगल ब्रांच अध्यक्ष भांभू ने कहा कि किसान अपनी फसल को बचाने के लिए पिछले दो दिन से धरना लगाए बैठे हैं लेकिन सिंचाई विभाग टस से मस तक नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सिंचाई विभाग छतरगढ़ मंगलवार शाम तक पूगल ब्रांच में सिंचाई पानी नहीं देता है तो बुधवार सुबह किसान हेड पर कब्जा कर नहर में खुद पानी प्रवाहित कर देंगे। सोमवार को महापड़ाव के दूसरे दिन आरएलपी नेता दौलतराम डेलू, भाजपा नेता नदु सुथार आदि ने संबोधित किया। इस महापड़ाव दौरान रामलाल गुर्जर, शोप्रकाश डेलू, किशनलाल थोरी, सतपाल बिश्रोई, भंवरलाल बिश्रोई, धर्मपाल डाल, बशु खां, मांजी खां, जगदीश जाखड़, केसराराम मेघवाल, नखताराम मेघवाल, महावीर बिश्रोई, किशन प्रजापत, सोहनलाल सहारण,रामसिंह, गुरुचरण सिंह व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
उधर, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि पौंग डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद सरकार द्वारा किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने की जानकारी मिली। इस पर मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा से सोमवार को दूरभाष पर बात की गई। उन्हें पूगल ब्रांच की 620 हेड पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बारे में बताया। मेहरड़ा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की उपलब्धता कर पानी छोड़ा जाएगा।