खाजूवाला, खाजूवाला मंडी गुरुवार को नागरिकता संसोधन कानून सीएए के समर्थन में विस्तापित हिन्दू सहायता मंच के बैनर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया।
विस्तापित हिन्दू सहयोग मंच के राज कुमार ठोलिया ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यलय के बहार सभा का आयोजन किया गया। सभा मे मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत कुमार ने संबोधित करते है बताया कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधनअधिनियम,2019 के अंतर्गत भारत के 3 पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक कारण से प्रताड़ित होकर भारत आए वहां के अल्पसंख्यक समाज को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। इसके तहत इन तीनो देशों के जो हिन्दू, जैन, बौद्ध, सिक्ख, ईसाई और पारसी धर्म के लोग जो 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत में आ गए हैं, जिस दिन से वो भारत में आए हैं उसी दिन से उन्हें नागरिकता दी जाएगी। किन्तु देश में अनेक राजनीतिक दलों के लोग समाज के कुछ वर्गो में भ्रांति फैलाकर देश में प्रायोजित विरोध खड़ा कर रहे हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर जनजीवन की अस्तव्यस्त कर रहे हैं।
यह स्थापित सत्य है कि भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था तथा भारत और पाकिस्तान दोनों में हिन्दू और मुसलमान दोनों की आबादी थी। किन्तु पाकिस्तान में हिन्दुओं की आबादी अप्रत्याशित रूप से घटी जो की 1947 में 23% थी और आज 1.5% रह गयी है। अर्थात वहां पर रहने वाले हिन्दुओं का या तो जबरन धर्मान्तरण कर दिया गया या वे लोग वहाँ से पलायन करके आज दरदर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए।
यह अधिनियम भारतीय संविधान के सभी उपबन्धों का पूर्ण रूप से पालन करता है। यह अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 14 का भी पूर्णरूप से पालन करता है जिसके अंतर्गत भारत के सभी नागरिकों में भाषा, धर्म, जाति, रंग, आदि किसी आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता।
यह अधिनियम नेहरू-लियाक़त पैक्ट के तहत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के दिए वचन की अनुपालना करता है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को वचन दिया था की भारत हमेशा उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए तैयार रहेगा,यह भारत का नैतिक कर्तव्य है।
रैली में शामिल लोगों ने यह कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसद का आभार प्रकट किया। ये लोग पोस्टर और बैनर लिए हुए थे जिन पर लिखा था, हम संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करते हैं। हम सभी भारतीय सीएए का समर्थन करते हैं। पड़ोसी मुल्कों में धार्मिक प्रताडऩा के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलनी चाहिये। कार्यक्रम में खाजूवाला के प्रबुद्ध जन नागरिक, अनेको सामाजिक संगठन आस पास के गांवों से आये सेकड़ो लोग उपस्थित रहे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पाक विस्तापित प्रेमदान चारण ने किया।