नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस की खबरों से लोगों में दहशत फ़ैल रही है। सामान्य बुखार आने पर भी लोग अत्यधिक परेशान हो रहे है। हालाकि देश में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 31 है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस पर काम रही हैं, और युद्धस्तर पर इससे निपटने का काम जारी है।
दूसरी ओर मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का भी सामान्य है, लेकिन लोगो की चिंता बढ़ रही है। लोग कोरोना वायरस के लक्षण स्पष्ट समझ में न आने की वजह से काफी परेशान है। सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार और कोरोना वायरस के बीच क्या फर्क है , इसको लेडी हॉर्डिंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग निदेशक प्रोफेसर अनिल गुर्टू बहुत ही आसान शब्दों में बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों के दो मुख्य लक्षण हैं। पहला पिछले 10 दिन में 104 डिग्री बुखार आया हो क्योंकि कोरोना वायरस का असर 10 दिन में खत्म हो जाता है। दूसरा लक्षण खांसी, प्रोफेसर गुर्टू ने बताया कि आम बुखार में जुकाम, नाक बहना, नाक बंद होना, गले का जाम होना और बुखार होता है। जबकि कोरोना में नाक बहना या बंद होना नहीं होता है। यह वायरस सीधे फेफड़े पर हमला करता है। इसकी वजह से सूखी खांसी यानी बिना बलगम के आती है। इसी बीच बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की भी किल्लत देखने को मिल रही है।
दिनचर्या पे ध्यान देना जरूरी :-
~ पानी उबाल कर काम में ले
~ कपड़ो को धुप में काफी देर तक सुखाये
~ गरम पानी अधिक से अधिक पिए
~ ठंडी चीजो से परहेज करे (आइसक्रीम,कोल्ड्रिंक्स)
~ साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दे