खाजूवाला में हुआ आदर्श विवाह, 1 रुपया नारियल लेकर दहेज जैसी सामाजिक बुराई को किया दरकिनार


rkhabar rkhabar

आरएएस सुभाषचंद्र धतरवाल संग सरोज का हुआ विवाह

खाजूवाला, जाट धर्मशाला खाजूवाला में एक आदर्श विवाह की रस्म पेश हुई। जिसमें खाजूवाला निवासी आसाराम भांभू की पुत्री सरोज का विवाह राववाला निवासी दलीप कुमार धतरवाल के पुत्र आरएएस सुभाषचंद्र धतरवाल के साथ संपन्न हुआ। जिसमें एक बहुत ही सुंदर मिसाल पेश की गई। इस अवसर पर दहेज जैसी सामाजिक बुराई को दरकिनार करते हुए 1 रूपया नारियल लेकर धतरवाल परिवार ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया। इस मौके पर समाज के मौजूद व्यक्तियों ने धतरवाल परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीर तेजाजी मंदिर समिति खाजूवाला की तरफ से भक्ति में जारी करते हुए कहा गया कि इस सामाजिक बुराई का त्याग कर जो मिसाल धतराल परिवार ने पेश की है इस अच्छे संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित कर अपने जीवन अपनाने तथा बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की बात कही ताकि समाज में अच्छे शिक्षित और संस्कृत नागरिक तैयार हो सके। जिससे सामाजिक सुधार हो सके इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार, पुगल उपखण्ड अधिकारी मनोज खेमदा,खाजूवाला नायब तहसीलदार सपना सोनी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, आरटीएस दलीप भांभू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बद्रीराम, घड़साना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश अरोड़ा, महेन्द्र पोटलिया, डूंगरराम धतरवाल, रामेश्वर गोदारा, भागीरथ ज्याणी, रघुवीर ताखर, चेतराम भांभू, हेतराम गोदारा, रायसाहब डेलू, सांवरमल मीणा,सुगनाराम भांभू, रामेश्वर लाल जाखड़, लालचंद थोरी, गिरधारी लाल धतरवाल, बंसी राम गोदारा आदी उपस्थित रहे।