पुलिस व जन सहयोग से किया गया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोरोना को हराने के लिए पुलिस प्रशासन सहित भामाशाह भी पीछे नहीं है। खाजूवाला कस्बे में जब से लोकडाउन हुआ तब से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय, मजिस्ट्रेट कार्यालय तथा जहां-जहां ज्यादा संख्या में लोग आते हैं वहां वहां सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है। शुक्रवार को भी खाजूवाला पुलिस व युवाओं द्वारा छिड़काव किया गया।
खाजूवाला पुलिस के हेड कांस्टेबल महेंद्र मीणा द्वारा छिड़काव कर अपनी ड्यूटी के साथ साथ अपना योगदान दिया जा रहा है तथा समाजसेवी ग्राम सेवा सहकारी समिति के कुंभाराम मेघवाल द्वारा कस्बे में लगातार छिड़काव करवाने के लिए हाइपोक्लोराइड उपलब्ध करवाई। समय देकर खुद भी घरों में छिड़काव कर रहे हैं। इस दौरान युवा भी अपने ट्रैक्टरों से कस्बे की हर गलियों में घरों में छिड़काव कर रहे हैं तथा मोहल्ले में इक_े झुंड बनाकर ना रहें। उचित दूरी बनाए रखने और घर में रहने की भी अपील कर रहे हैं। इस दौरान दलीप, राकेश कस्वां, हरविंद्र बराड़, गोपीसिंह, गोविन्द, किशन सोनी, सुरेश बिश्नोई ने ट्रेक्टर के साथ साथ हाइपोक्लोराइड छिड़काव करवाने में अपना योगदान दिया।