खाजूवाला, कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी का कहर पूरी दूनियां में चल रहा है और दूनियां मर रही है ऐसे में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य की जांच करवाने वालों की लम्बी लाईन लग रही है और पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ रही है।
एक ओर जहां कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का कहर पूरी दूनिया में चल रहा है और दूनिया के लोग मर रहे है ऐसे में लोकडाउन के दौरान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने वालों का मेला लगा हुआ है। शुक्रवार को भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए चक, आबादियों तथा ढ़ाणियों से 207 लोग पहुंचे। ज्ञात रहे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार बाजार खोलने का निर्णय जब से किया है, तब से हॉस्पीटल में एक दिन छोड़कर भीड़ दुगुनी हो रही है, इससे पूर्व सोमवार से रविवार सबह 9 से 12 बजे बाजार खुलता था, ऐसे मे व्यवस्था अच्छी थी और हॉस्पीटल में भी भीड़ कम होती थी। गौरतलब है कि क्षेत्रवासी बाजार खुलने के हिसाब से ही अपने हर तरह के काम निपटाने के लिए सप्ताह में तीन दिन जाते आते हैं, इससे अच्छा था कि पूरा सप्ताह सुबह 9 से 12 बजे तीन घंटे बाजार खुलता था तो हॉस्पीटल में भी भीड़ होती थी।
हॉस्पीटल में भी आ रहे हैं सैंकड़ों मरीज
