खाजूवाला, प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता व उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खाजूवाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन व्यापार भवन खाजूवाला में आयोजित किया गया है।
भाजपा नेता कुन्दनसिंह ने बताया कि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष पर आज खाजूवाला के खाद्य व्यापार मंडल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं व आमजन के द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। शिविर में 500 यूनिट रक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शिविर प्रातः10 बजे शुरू किया गया है।