ये कैसे नेताजी, जो खुद ही सरकार की गाईड लाईन की उड़ा रहे है धज्जियां


rkhabar rkhabar

सरपंच का वीडियो वायरल, प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए काटा 5 हजार रुपए का चालान

खाजूवाला, देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कहर बनकर आई है। वहीं बीकानेर जिले के साथ-साथ अब कोरोना अपने पैर गाँवों में तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं जिला प्रशासन ने अब रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन कुछ नेता अपने साथ-साथ आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है। ऐसा ही एक उदाहरण खाजूवाला में देखा गया। यहां बिती रात एक शादी समारोह में खाजूवाला सरपंच बिना मास्क डीजे पर ठुमते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया विकास अधिकारी ने सरपंच का 5 हजार रुपए का चालान भी काटा है।

ज्ञात रहे कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी अपने पैर पसार चुकी है। जिससे प्रशासन रेड अलर्ट मोड पर है। ऐसे में शादी समारोह में अब 31 लोगों को अनुमति दी जा रही है वहीं ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए प्रशासन हर शादी विवाह समारोह का निरीक्षण भी कर रही है। लेकिन खाजूवाला में सोमवार रात्रि को एक शादी में खाजूवाला सरपंच सहित लोग बिना मास्क दिखाई दिए। जिसका वीडियों किसी ने बना लिया। जिसमें सरपंच अशोक फौजी कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए। इस शादी में बाकी लोगों के भी मास्क नहीं लगा रखा था। प्रशासन को चाहिए इस शादी में जो-जो लोग उपस्थित थे उनकी कोरोना जाँच कर कोरन्टाईन किया जाए, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। विवाह समारोह में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सरपंच द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग कि पालना नहीं की गई। जिस पर विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने 5 हजार रुपए का चालान काटकर सरपंच को पाबन्द किया है। आप को बता दें की सरपंच द्वारा यह पहली गलती नहीं है। पिछले वर्ष जब कोरोना महामारी चर्म पर थी तब सरपंच चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस में भी सरपंच ने मास्क नहीं लगा रखा था। जिसपर प्रशासन ने सरपंच का 10 हजार रुपए का चालान किया था। हमारे द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि कृपया आप खुद सरकार की गाईड लाईन की पालना करें और लोगों को एक बढिय़ा संदेश देंवे।